लखीमपुरखीरी, अगस्त 29 -- लखनऊ मंडल की समीक्षा बैठक खीरी जिले में शुक्रवार को होगी। मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में करीब तीस विभागों के डीडी सहित अन्य अधिकारी शामिल होंगे। मंडलीय समीक्षा बैठक की तैयारियां प्रशासन ने तेज कर दी हैं। खास बात यह है कि लगभग सभी विभागों के मंडलीय अधिकारी जिले में रहेंगे इसलिए अधिकारी अपने कार्यालय सहित विभागीय कामकाज की प्रगति दुरुस्त कर रहे हैं। समीक्षा बैठक के बाद मंडलीय अधिकारी निरीक्षण भी कर सकते हैं। मंडलायुक्त डा. रोशन जैकब शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में मंडलीय बैठक करेंगी। मंडलीय अधिकारी सुबह 11 बजे तक जिले में आ जाएंगे। इस बैठक में आने वाले मंडलीय अधिकारी समीक्षा के बाद अपने विभाग के कार्यालय, योजनाओं का निरीक्षण कर सकते हैं। इसके लिए तैयारियां तेजी से चल रही हैं। मंडलीय...