लखीमपुरखीरी, नवम्बर 8 -- उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड ने विभाग से वित्तपोषित इकाइ संचालकों से मंडल स्तरीय पुरस्कार के लिए आवेदन मांगे। शुक्रवार को लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में खीरी जिले के योगेन्द्र कुमार को पहला स्थान मिला। योगेन्द्र को 15 हजार पुरस्कार का चेक, प्रशस्तिपत्र व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। मिट्टी की मूर्तियां सहित बच्चों के खिलौने बनाकर योगेन्द्र ने पुरस्कार हासिल किया। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी डीके श्रीवास्तव ने बताया कि उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड से संचालित माटीकला समन्वयक मंडल स्तरीय माटी कला पुरस्कार योजना के तहत परंपरागत कारीगरों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। जिले के सुआगाड़ा में रहने वाले परंपरागत कारीगर योगेंद्र कुमार पुत्र मैकूलाल ने आवेदन किया था। मंडल स्तरीय माटीकला पुरस्कार योजना में उनको प्रथम पुरस्कार मिला है। ...