शामली, सितम्बर 22 -- राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में मंडलीय बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन संयुक्त रूप से कॉलेज की प्रधानाचार्या कविता जायन, चंदनलाल इंटर कॉलेज कांधला के प्रधानाचार्य सुशील कुमार तथा प्रधान प्रतिनिधि संदीप पंवार द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में सीनियर, जूनियर तथा सब-जूनियर वर्ग की कुल 9 टीमों ने प्रतिभाग किया, जिनमें जनपद सहारनपुर, मुज़फ्फरनगर और शामली से तीन-तीन टीमें शामिल रहीं, सीनियर वर्ग: शामली ने मुज़फ्फरनगर को 35-26 से हराकर खिताब अपने नाम किया। जूनियर वर्ग: शामली ने मुज़फ्फरनगर को 35-26 से हराकर विजयी रही। सब-जूनियर वर्ग: शामली ने मुज़फ्फरनगर को 29-8 से हराकर फाइनल अपने नाम किया। इस प्रकार तीनों वर्गों में शामली की टीमें विजेता, जबकि मुज़फ्फरनगर की टीमें उपविजेता रहीं।प्रतियोग...