बदायूं, सितम्बर 19 -- जनपद स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता नेहरू आदर्श इंटर कॉलेज अलापुर में आयोजित की गयी। जिसमें एसके इंटर कॉलेज के अंडर-14 में यश कुमार, अंडर-17 में अभय प्रताप, युवराज पाठक अंडर-19 में मोहम्मद आजम और सुभाष साहू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इन खिलाड़ियों का मंडलीय टीम में चयन हो गया है। प्रधानाचार्य डॉ. संदीप भारती, मीडिया प्रभारी विवेक जौहरी ने सभी खिलाड़ियों को जीवन के हर खेल में प्रथम स्थान प्राप्त करने का आशीर्वाद दिया। कोच एवं रसायन विज्ञान प्रवक्ता कौशल कुमार सिंह ने बताया कि चयनित खिलाड़ी 25 सितंबर को पीलीभीत में मंडलीय खेल में प्रतिभाग करेंगे। क्रीड़ा प्रभारी रमेश सिंह मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...