मुजफ्फर नगर, सितम्बर 25 -- मुजफ्फरनगर। सहारनपुर के डा. अंबेडकर स्टेडियम में आयोजित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय मंडलीय प्रतियोगिता में मुजफ्फरनगर की बालिकाओं ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली जिलों की टीमों ने खो-खो, कबड्डी और एथलेटिक्स में भाग लिया। विजेता बालिकाओं को मुजफ्फरनगर पहुंचने पर बीएसए संदीप कुमार ने पुरस्कृत कर उनका प्रोत्साहन बढ़ाया। बीएसए कार्यालय के डीसी अंकुर कुमार ने बताया कि मुजफ्फरनगर से खो-खो और एथलीट की टीमें सहारनपुर मंडल प्रतियोगिता के लिए गई थी, जबकि सहारनपुर और शामली से खो-खो व कबड्डी टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण मुजफ्फरनगर की खो-खो अंडर-14 व अंडर-17 बालिका टीमों का प्रदर्शन रहा, जिन्होंने विजेता बनकर जिले का नाम रोशन किया। उन्होंने बताया कि अब ये विजेता ...