बदायूं, अक्टूबर 5 -- बदायूं। पीएमश्री राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में 69 वीं मंडलीय विद्यालयी बालिका खो-खो प्रतियोगिता शनिवार के लिए आयोजित की गयी। शुभारंभ डीआईओएस लालजी यादव एवं प्रधानाचार्य अल्पना कुमार ने किया। डीआईओएस ने कहा कि खेलकूद मानसिक एवं शारीरिक विकास में सहायक होते हैं। प्रत्येक विद्यार्थी को पढ़ाई से समय निकालकर खेलकूद अवश्य करना चाहिये। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी खेल के क्षेत्र में भी अपना करियर चुनाव कर सकते हैं। मंडलीय प्रतियोगिता में बरेली, बदायूं, पीलीभीत एवं शाहजहांपुर की 11 टीमों ने प्रतिभाग किया। अंडर-19 में बरेली की टीम विजेता रही एवं शाहजहांपुर की टीम उपविजेता रही। अंडर-17 में बदायूं की टीम विजेता रही एवं बरेली की टीम उप विजेता रही। अंडर-14 में बरेली की टीम विजेता एवं पीलीभीत की टीम उपविजेता रही। विजेता एवं उपविजेता टी...