प्रयागराज, अक्टूबर 3 -- सभी मंडल स्तरीय अधिकारी हर महीने दो-दो दिन प्रत्येक जिले में जाएंगे और वहां रहकर अपने विभागीय काम की प्रगति उस जिले के जिलाधिकारी को सौंपेंगे। जिससे आपसी समन्वय बनाकर विकास कार्यों की गति को तेज किया जा सके। मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने यह निर्देश जारी किया है। पिछले दिनों मंडलीय समीक्षा के दौरान जिलों में तमाम कार्य पिछड़े हुए मिले थे। मंडलीय अधिकारी प्रयागराज में बैठते हैं और जिलाधिकारी के साथ संपर्क की एक समस्या हो सकती है। जिसके कारण काम पिछड़ रहा है। मंडलायुक्त ने कहा कि मंडलीय अफसर प्रत्येक जिले में दो-दो दिन जाएंगे और वहां रहकर जिलाधिकारी से मुलाकात करेंगे। कार्य की वास्तविक रिपोर्ट उन्हें सौपेंगे। जिससे काम तेज गति से हो सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...