प्रयागराज, जनवरी 11 -- प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने रविवार को निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण के तहत इलाहाबाद उत्तर विधानसभा क्षेत्र स्थित मतदान केंद्र सेंट जोसेफ गर्ल्स इंटर कॉलेज मम्फोर्डगंज का निरीक्षण किया। केंद्र पर मंडलायुक्त ने मतदाता सूची को देखने के बाद आवश्यक निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने मतदाता सूची में जिन वोटरों की फोटो स्पष्ट नहीं थी, उन्हें बदलने का बीएलओ को निर्देश दिया। मंडलायु्क्त ने उन परिवारों की मतदाता सूची को भी दुरुस्त करने के लिए कहा जिनके नाम अलग-अलग बूथों पर हैं। उन्होंने कहा कि यदि किसी अर्ह मतदाता का नाम वोटर लिस्ट में छूट गया है या नया मतदाता है, तो उसका फार्म-6 घोषणा-पत्र सहित भरवाकर मतदाता सूची में शामिल किया जाय। उन्होंने यह भी कहा कि यदि मतदाता सूची में किसी का नाम, उम्र, लिंग आद...