भागलपुर, जुलाई 19 -- भागलपुर। विक्रमशिला कॉलोनी में शुक्रवार को सामाजिक-सांस्कृतिक संस्था दृष्टि विहार की बैठक की गई। बैठक में 22 जुलाई से आयोजित होने वाले मंजूषा कला के प्रशिक्षण कार्यशाला को लेकर तैयारियों की समीक्षा की गई। संस्था के सचिव दिलीप सिंह ने बताया कि 22 जुलाई से 50 दिवसीय मंजूषा प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ किया जाएगा। इसमें विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले कलाकारों को पारंपरिक मंजूषा चित्रकला का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसको लेकर संस्था की ओर से मंजूषा कलाकार समूह का गठन भी किया जा रहा है। बैठक में सुलेखा कुमारी, नम्रता कुमारी, अन्या, जुली कुमारी, शिवप्रिया, रीता, कोमल सहित कई सदस्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...