दुमका, दिसम्बर 23 -- दलाही, प्रतिनिधि। मसलिया प्रखंड के हथियापाथर पंचायत के मोहनपुर मैदान में 22 दिसंबर सोमवार को तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच संपन्न हो गया। क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 8 टीम हिस्सा लिया था। क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन नूरी क्लब हथियापाथर की सौजन्य से किया गया था। फाइनल मैच का मुकाबला रकी इलेवन क्रिकेट टीम के साथ मंजूर इलेवन क्रिकेट टीम के बीच हुआ। मंजूर इलेवन क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर रकी इलेवन क्रिकेट टीम को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। रकी इलेवन क्रिकेट टीम ने 14 ओवर में 7 विकेट हराकर 180 रनों के विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। जबाबी पाली खेलते हुए मंजूर इलेवन क्रिकेट टीम ने 14 ओवर में 8 विकेट खोकर मात्र 127 रन ही बना पाया। विजेता क्रिकेट टीम रकी इलेवन को झामुमो जिला कमेटी सदस्य शिवधन हेंब्रम ने नकद 15 हजा...