चाईबासा, दिसम्बर 14 -- जगन्नाथपुर, संवाददाता। जगन्नाथपुर प्रखंड अंतर्गत मौजा साननंदा में शनिवार को ग्रामीणों की बैठक हुई। मौके पर पारंपरिक आदिवासी स्वशासन व्यवस्था के तहत नए मुंडा का चयन किया गया। उपस्थित ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से दिवंगत ग्रामीण मुंडा स्वर्गीय कानूराम लागुरी के ज्येष्ठ पुत्र मंजीत लागुरी को नया मुंडा चुना। यह चयन प्रक्रिया अंचल कार्यालय की देखरेख में संपन्न हुई। अंचल कार्यालय से उपस्थित राजस्व कर्मचारी प्रदीप बालमुचू की मौजूदगी में तथा मानकी मुंडा संघ के अध्यक्ष कामिल कराई की अध्यक्षता में सभा का संचालन किया गया। सभा के दौरान ग्रामीणों ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार मंजीत लागुरी के नाम पर सहमति जताते हुए उन्हें गांव की जिम्मेदारी सौंपने का निर्णय लिया। सभा को संबोधित करते हुए मानकी मुंडा संघ के अध्यक्ष कामिल कराई ने ...