रांची, दिसम्बर 16 -- रांची। मारवाड़ी युवा मंच रांची दक्षिण जागृति महिला शाखा की वार्ड-45 के सफाईकर्मियों को सुबह-सुबह चाय, मौजा, तिलकुट और मुरी के लड्डू सहित अन्य सामग्री देकर सेल्फी विद सफाईकर्मी कार्यक्रम आयोजित किया गया। कहा कि हर मोहल्ले में एक सैनिक की तरह सफाईकर्मी समाज के लिए कार्य कर रहे हैं। मंच की अध्यक्ष प्रमिला सर्राफ ने कहा कि काम कोई छोटा-बड़ा नहीं होता है। हर काम के साथ-साथ हर इंसान को सम्मान देना चाहिए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व उपाध्यक्ष रोहित शारदा, पूर्व अध्यक्ष महिला जागृति शाखा उर्मिला मोटानी, बिना शारदा अध्यक्ष प्रमिला सराफ सचिव खुशबू शारदा, सहित अन्य लोग उपस्थित हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...