अमरोहा, जनवरी 15 -- हसनपुर (अमरोहा), संवाददाता। मंगेतर ने शादी से इंकार किया तो जीएनएम की छात्रा फांसी के फंदे पर झूल गई। उपचार के लिए ले जाते वक्त उसकी रास्ते में मौत हो गई। परिवार में कोहराम मचा है। शव का अंतिम संस्कार किया जा रहा है। कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी 20 वर्षीया युवती गजरौला क्षेत्र के एक कालेज से जीएनएम की पढ़ाई कर रही थी। इस बार उसका फाइनल ईयर था। बताया जा रहा है की युवती का रिश्ता करीब एक वर्ष पूर्व कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी युवक के साथ तय हुआ था। पिछले कुछ दिन से युवक शादी से आनाकानी कर रहा था। इस बात को लेकर छात्रा खासे तनाव में थी। बताया जा रहा है कि बुधवार दोपहर वह घर के कोने में भूसा रखने वाले कमरे में गई व छत के कुंडे से दुपट्टा लगाकर फांसी लगा ली। अचानक छोटी बहन की नजर पड़ी तो उसने शोर मचा दिया। मौके पर पहुं...