रुद्रपुर, जनवरी 14 -- किच्छा, संवाददाता। मंगलवार को लगने वाले फड़ बाजार के विरोध में व्यापारियों ने बुधवार को नगरपालिका कार्यालय में धरना दिया। उन्होंने अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन देकर मंगल बाजार बंद कराने की मांग की। बुधवार को देवभूमि व्यापार मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष जगरूप सिंह गोल्डी की अगुवाई में व्यापारी जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए नगरपालिका कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने मंगलवार बाजार बंद कराने की मांग को लेकर दरी बिछाकर धरना दिया। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि नगर में पिछले 70 सालों से सोमवार और शुक्रवार को हाट बाजार लग रहे हैं। इसके बावजूद मंगलवार को फड़ बाजार लगना शुरू हो गया है। फड़ व्यवसायी दुकानों के आगे अतिक्रमण कर अपना सामान बेचते हैं। व्यापारियों ने मंगल बाजार को तुरंत बंद कराने की मांग की। धरना देने वालों में नईम अहम...