सहारनपुर, जनवरी 13 -- मंगल बाजार में फड़ लगाकर पुराने कपड़े बेचकर परिवार का पालन-पोषण करने वाली महिलाएं मंगलवार को अपनी समस्याएं लेकर नगर निगम पहुंचीं। महिलाओं के समर्थन में सांसद इमरान मसूद के भतीजे हमजा मसूद भी निगम कार्यालय पहुंचे और नगर निगम से समाधान की मांग की। महिलाओं ने बताया कि वे वर्षों से लोहानी सराय क्षेत्र में फड़ लगाकर पुराने कपड़े बेचती आ रही थीं। इसके बाद उन्हें ईदगाह रोड के फुटपाथ पर स्थान दिया गया, लेकिन हाल ही में वहां से भी हटा दिया गया, जिससे उनके सामने गंभीर आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। पीड़ित महिलाओं का कहना है कि इस व्यवसाय से ही उनके घरों का खर्च चलता है और वैकल्पिक रोजगार की कोई व्यवस्था नहीं की गई। उन्होंने मांग की कि फुटपाथ के पीछे या किसी सुरक्षित स्थान पर उन्हें पुनः फड़ लगाने की अनुमति दी जाए, ताकि वे सम्मानप...