रुडकी, जुलाई 7 -- सोमवार की दोपहर को हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं को सूचना मिली कि मंगलौर क्षेत्र में एक छोटा हाथी वाहन में पशुओं को क्रूरता से ले जाया जा रहा है। इस सूचना पर कार्यकर्ताओं ने नसीरपुर पुल के पास वाहन को रुकवाया और पुलिस को सूचित किया। मंगलौर पुलिस ने वाहन की तलाशी ली, जिसमें दो पशुओं को क्रूरता के साथ रस्सियों से बांधकर असहज स्थिति में ले जाया जा रहा था। पशुओं की हालत देखकर मौके पर मौजूद लोग आक्रोशित हो गए। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए वाहन को जब्त कर लिया। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि मोनिस टांडा भनेड़ा का निवासी है और वह इन पशुओं को अवैध रूप से ले जा रहा था। पुलिस ने पशुओं को बंधन मुक्त कराकर उनकी देखभाल के लिए स्थानीय लोगो को सौंप दिया है। मंगलौर थाना प्रभारी शांति कुमार गंगवार ने बताया कि आरोपी मोनिस के खिलाफ...