रुडकी, नवम्बर 6 -- टिकौला कला गांव में चोरों ने मंगलवार की देर रात को चार किसानों के ट्यूबवेलो के ताले तोड़ दिए और मोटरों पर हाथ साफ कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। भाजपा मंडल महामंत्री ने पुलिस को तहरीर देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मंगलवार रात टिकोला गांव में करीब 11 बजे से सुबह 4 बजे के बीच चोरों ने चार अलग-अलग ट्यूबवेलों पर धावा बोल दिया। चोरों ने ट्यूबवेलों के तालों को तोड़-फोड़ कर मोटरों को चुरा लिया, जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। टिकोला के ओमपाल सिंह के ट्यूबवेल से चोरों ने मोटर चोरी कर ली। जिसकी अनुमानित कीमत 25-30 हजार रुपये बताई जा रही है। इसके बाद चोरों ने राजपाल सिंह के ट्यूबवेल का ताला तोड़ा और मोटर चोरी कर ली। इ...