रुडकी, दिसम्बर 31 -- मंगलौर, संवाददाता। मंगलौर क्षेत्र में एक व्यक्ति की गाय को अज्ञात व्यक्तियों ने चोरी कर लिया और बाद में उसकी गर्दन काटकर वध कर दी। पीड़ित ने इसकी तहरीर पुलिस को देकर कार्रवाई की मांग की है, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित सतपाल सैनी निवासी भगवती कुंज लालबाड़ा मंगलौर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 29 दिसंबर की रात करीब 2-3 बजे अज्ञात लोग उनकी गाय चोरी कर ले गए। सूचना मिलते ही उन्होंने मंगलौर चौकी में शिकायत की। पुलिस के दो सिपाहियों ने उनके साथ आसपास के क्षेत्र में गाय की तलाश की, लेकिन गाय नहीं मिली। अगली सुबह करीब 9 बजे अज्ञात व्यक्तियों से सूचना मिली कि गोगा मांडी के पास एक खेत में गाय की गर्दन कटी हुई पड़ी है। पीड़ित ने मौके पर जाकर देखा तो पाया कि यह उनकी चोरी हुई गाय ही है, जिसकी गर्द...