रुडकी, जनवरी 27 -- मंगलौर। पुलिस ने अवैध शराब का कारोबार करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 5 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई है। सोमवार को पुलिस ने मोहल्ला टोली निवासी मुनीर पुत्र दिलशाद को संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर पकड़ा। तलाशी के दौरान उसके पास से 5 लीटर अवैध कच्ची शराब मिली। आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया और थाने लाकर उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने लिखापढ़ी के बाद आरोपी का चालान कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...