रुडकी, अगस्त 14 -- पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे दो वारंटियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अजय कुमार निवासी जैनपुर झंझेडी और सावेद निवासी ग्राम नगला कोयल को हिरासत में लिया है। दोनों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामले दर्ज थे। अजय कुमार के खिलाफ अपहरण के साथ-साथ पोक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज था। वह लंबे समय से फरार चल रहा था। वहीं सावेद के खिलाफ नशीली दवाओं से संबंधित अपराध के तहत वारंट जारी था। मंगलौर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...