नई दिल्ली, जून 2 -- टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम ने अपने पत्नी और एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की हेल्थ का अपडेट दिया है। दरअसल, दीपिका को स्टेज 2 लीवर कैंसर है। ऐसे में उनकी सर्जरी होने वाली है। शोएब ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया कि ये सर्जरी कल (मंगलवार) सुबह होगी। उन्होंने ये भी बताया कि ये सर्जरी काफी लंबी चलने वाली है।'दुआ कीजिए' शोएब ने इंस्टाग्राम की स्टोरीज पर लिखा, "दीपिका की सर्जरी कल सुबह है. ये लंबी सर्जरी होगी. सर्जरी के वक्त उसे सबसे ज्यादा आपकी दुआओं और हिम्मत की जरूरत होगी। कृपया उसे अपनी दुआओं में रखें।"कैसे डायग्नोज हुआ कैंसर? दीपिका को कुछ हफ्ते पहले पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द शुरू हुृआ था। फिर फ्लू जैसे लक्षण दिखने लगे थे। ऐसे में शोएब उन्हें डॉक्टर के पास लेकर गए थे। डॉक्टर ने टेस्ट करने के बाद बताया कि दीपिका के लिवर म...