नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- मंगलवार का दिन बजरंगबली हनुमान जी को समर्पित है। इस दिन हनुमान जी की पूजा करने से हर संकट दूर होता है, शत्रु बाधा नष्ट होती है और आत्मविश्वास बढ़ता है। हनुमान जी संकटमोचन हैं और बीमारी, कर्ज, मुकदमा या किसी भी परेशानी में इनकी कृपा शीघ्र मिलती है। मंगलवार को सच्चे मन से पूजा करने से बजरंगबली बहुत जल्दी प्रसन्न होते हैं। पूजा विधि बहुत आसान है। आइए जानते हैं सरल और प्रभावी पूजा विधि।पूजा का सही समय और तैयारी मंगलवार को हनुमान जी की पूजा सुबह सूर्योदय के बाद या शाम प्रदोष काल (सूर्यास्त के आसपास) में करें। सुबह की पूजा से शक्ति मिलती है और शाम की पूजा से संकट दूर होते हैं। पूजा से पहले स्नान कर लाल या नारंगी कपड़े पहनें - हनुमान जी को लाल रंग प्रिय है। घर के मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति या फोटो पूर्व या उत्तर दिशा ...