जमशेदपुर, दिसम्बर 21 -- मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों का वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए भौतिक सत्यापन पटमदा और बोड़ाम प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में तेज हो गया है। पंचायत भवनों में सत्यापन के लिए महिलाओं की भारी भीड़ देखी जा रही है। पटमदा प्रखंड की कुमीर पंचायत में शनिवार को सुबह से ही महिलाएं अपने घरेलू कार्य छोड़कर पंचायत भवन पहुंचीं और कतारबद्ध होकर बारी का इंतजार करती रहीं। कुहासे के कारण कड़ाके की ठंड के बावजूद महिलाएं घंटों खड़ी रहीं। कई महिलाएं छोटे बच्चों के साथ भी सत्यापन के लिए पहुंचीं। महिलाओं ने बताया कि सत्यापन नहीं कराने पर योजना से नाम कटने की आशंका है, इसलिए वे हर हाल में प्रक्रिया पूरी करना चाहती हैं। कुमीर पंचायत के मुखिया दीपक कोड़ा ने बताया कि शनिवार को कांकीडीह, बारुडीह और मुदीडीह गांव की करीब 400 महिलाओं का...