घाटशिला, अगस्त 27 -- घाटशिला, संवाददाता। धालभूमगढ़ प्रखंड कार्यालय भवन में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना एवं केंद्र प्रायोजित पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए लाभुक के हित में नन डीबीटी एवं आधार सेडिंग के लिए लगाए गए शिविर में भारी संख्या में लोग उमड़े। शिविर के पहले दिन की बैठक में प्रखंड के बैंक आफ इंडिया धालभूमगढ़, सारंगाशोल, मौदासोली के साथ स्टेट बैंक आफ इंडिया ने अपनी सेवा दी और अपने-अपने ग्राहकों के खातों का डीबीटी एवं आधार सेडिंग किया। शिविर में माह जनवरी 2025 से मंईयां सम्मान योजना का लाभ नहीं मिलने पर 176 महिलाओं ने आवेदन दिया। मुख्यमंत्री सम्मान योजना में 17 महिलाओं ने डीबीटी का के लिए आवेदन दिया। वहीं, सर्वजन पेंशन के लिए 13 लोगों ने डीबीटी का आवेदन दिया। आधार सेडिंग के लिए चार आवेदन प्राप्त हुए तथा डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट के लि...