पलामू, नवम्बर 8 -- विश्रामपुर। पलामू जिले के उंटारी रोड प्रखंड के मलवरिया गांव की एक छात्रा डीसी को आवेदन देकर मईया सम्मान योजना का लाभ दिलाने की मार्मिक अपील की है। पिछले छह माह से वह इस योजना का लाभ लेने केलिए प्रखंड से जिले तक का चक्कर काट रही है। आवेदक ने डीसी को बताया कि वह अपने मां-बाप की एकलौती पुत्री है। दुर्योग से माता-पिता दोनों का निधन कम समय के अंतराल में हो गया है जिससे वह आर्थिक तंगी से जूझ रही है। अभी वह रांची में केंद्रीय विश्वविद्यालय में अध्ययनरत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...