पाकुड़, दिसम्बर 26 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। गुड गवर्नेंस वीक के अवसर पर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मनीष कुमार ने गुरूवार को सदर अंचल, पाकुड़ में नवनिर्मित मईंया कक्ष, ऊर्जा कक्ष एवं हेल्प डेस्क का शुभारंभ फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर किया। इस अवसर पर अंचल कार्यालय परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। इस मौके पर उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि जहां एक ओर जिले में क्रिसमस पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर गुड गवर्नेंस वीक के अंतर्गत आज गुड गवर्नेंस डे मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सदर अंचल कार्यालय द्वारा आगंतुकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किए गए कार्य अत्यंत सराहनीय एवं अनुकरणीय हैं। उपायुक्त ने कहा कि महिलाओं की सुविधा हेतु मईंया कक्ष, आगंतुकों के लिए ऊर्जा कक्ष तथा आमजनों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए हेल्प ...