पीलीभीत, दिसम्बर 19 -- बीसलपुर। भड़रिया चौराहे पर दुकान के ताले तोड़कर हजारों का सामान चोरी कर लिया गया। दुकान स्वामी ने मामले की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी है। भड़रिया चौराहे पर दुकान से चोरी की दूसरी घटना से दुकानदारों में खलबली मची हुई है। भड़रिया चौराहे पर विगत माह नकब लगाकर परचूनी की दुकान से हजारों का सामान चोरी कर लिया गया। मोहल्ला ग्यासपुर के मो.उमर पुत्र जलालउद्दीन की भड़रिया चौराहे पर टायर पंचर जोड़ने की दुकान है। वह रोजाना की तरह दुकान बंद कर घर आ गया रात्रि में चोरों ने दुकान के ताले काटकर टायर, टयूब, रिम सहित हजारों का सामान चोरी कर लिया। दुकान स्वामी जब सुबह दुकान खोलने गया तो ताले टूटे देखकर उसके होश उड़ गए। मामले की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...