पीलीभीत, दिसम्बर 21 -- बीसलपुर। संवाददाता किसान सहकारी चीनीमिल में फैली अव्यवस्थाओं के विरोध में गन्ना किसानों ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। किसानों को सुविधाए मुहैया कराए जाने की मांग की। बीसलपुर किसान सहकारी चीनीमिल प्रशासन के द्वारा अधिक इंडेंट जारी किए जाने के कारण किसानों का गन्ना समय से नहीं तौला जा रहा है। यार्ड में धूल होने के कारण किसानों को सांस लेने में दिक्कते हो रही हैं। वहीं किसान भवन के एक कक्ष में ताला पड़ा हुआ है। पांच पांच दिनों तक किसान गन्ना तुलवाने के लिये मिल में डटे रहते हैं। जिससे इस भयंकर सर्दी में किसानों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। किसानों का आरोप है कि अधिक दिनों तक गन्ना न तौले जाने के कारण जड़े काली पड़ जाती हैं और मिल प्रशासन जड़ों को कटवा रहा है और गन्ने को फेल कर दिया जाता है। यार्ड में पानी एवं...