मुजफ्फरपुर, सितम्बर 11 -- बिहार के एक बड़े अधिकारी पर स्पेशल विजिलेंस यूनिट(एसवीयू) ने शिकंजा टाइट कर दिया है। शिक्षा विभाग के तिरहुत प्रमंडल(मुजफ्फरपुर) के आरडीडी वीरेंद्र कुमार सिन्हा के तीन ठिकानों पर विशेष निगरानी इकाई का छापा चल रहा है। घूस से आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला है। उनके खिला 3.80 करोड़ रुपए आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला है। जानकारी के मुताबिक उनके पूर्णिया स्थित पैतृक आवास, पटना स्थित आवास और मुजफ्फरपुर स्थित कार्यालय में छापेमारी चल रही है। पटना स्थित आवास से कैश और गहने मिलने की बात बताई जा रही है। आरोप है कि अरडीडीई कार्यालय में कार्यरत मण्डल नामक कर्मचारी के जरिए घूस का रैकेट चलाने का आरोप है। सूत्रों के अनुसार आरडीडीई वीरेंद्र कुमार सिन्हा को टीम पटना में पकड़ कर पूछताछ कर रही है। आरडीडीई से जुड़े कर...