कुशीनगर, सितम्बर 10 -- कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया ब्लॉक के ग्राम पंचायत सिंगहा में हाईमास्ट लाइट लगाने में बड़े पैमाने पर अनियमितता सामने आई है। सोशल मीडिया पर शिकायत के बाद डीएम के आदेश पर डीपीआरओ की जांच में भ्रष्टाचार सामने आया है। जांच में वित्तीय व प्रशासनिक नियमों के उल्लंघन की पुष्टि हुई है। डीपीआरओ ने ग्राम प्रधान पर कार्रवाई की सिफरिश करते हुए डीएम को पत्र भेजा है। ग्राम पंचायत सचिव पर कार्रवाई तय है। उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। नेबुआ नौरंगिया ब्लॉक के ग्राम पंचायत सिंगहा में हाईमास्ट लाइट स्थापना कार्य पर कुल Rs.43, 01, 627 रुपये खर्च किए गए हैं। सोशल मीडिया पर भ्रष्टाचार की शिकायत सामने आने पर डीएम ने इस मामले में डीपीआरओ को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। डीपीआरओ आलोक कुमार प्रियदर्शी ने तीन सदस्यी टीम ब...