अलीगढ़, जनवरी 22 -- अलीगढ़़, वरिष्ठ संवाददाता। भ्रष्टाचार के आरोपों में निलंबित किए गए सीएमओ कार्यालय के बाबू रणधीर चौधरी को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। हाईकोर्ट ने उनके निलंबन आदेश पर स्टे दे दिया है। स्टे आदेश जारी होने के बाद बुधवार को बाबू ने सीएमओ कार्यालय में पहुंचकर पुनः अपना कार्यभार संभाल लिया। रणधीर चौधरी को बीते वर्ष 26 नवंबर 2025 को भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों के चलते तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया था। उन पर अस्पतालों के पंजीकरण में अनियमितता, पोर्टल के आईडी व पासवर्ड का अनधिकृत उपयोग और निजी अस्पताल संचालकों से कथित लेन-देन जैसे आरोप लगे थे। विभागीय जांच में डिजिटल सबूत, लेन-देन से जुड़ी वीडियो क्लिप और शिकायतों के आधार पर कार्रवाई की गई थी। एसीएमओ डॉ. दिनेश खत्री ने इस पूरे मामले की शिकायत आईजीआरएस पोर्टल पर दर्ज कराई थ...