जामताड़ा, जनवरी 6 -- जामताड़ा,प्रतिनिधि। राज्य सरकार द्वारा निकाय चुनाव कराने में विलम्ब,दलीय आधार पर चुनाव कराने और मतदान में ईवीएम का प्रयोग करने की मांग कों लेकर भाजपा द्वारा जिलाध्यक्ष सुमित शरण के नेतृत्व में सोमवार को गाँधी चौक में एकदिवसीय धरना दिया गया। मुख्य वक्ता पूर्व मंत्री रणधीर सिंह उपस्थित रहे। रणधीर सिंह ने कहा कि झारखंड में गठबंधन की सरकार हर मोर्चे पर पूरी तरह से विफल हो चुकी है। उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य के सभी नगर निकाय क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है इसी कारण राज्य सरकार नगर निकाय का चुनाव भी नहीं कराना चाहती है।नगर निकाय चुनाव नहीं होने के कारण नगर निगम,नगर पंचायत और नगर परिषद में जनप्रतिनिधि नहीं रहने से अधिकारी बेलगाम होकर लूट खसोट को बढ़ावा दे रहे है। जिसका सीधा संबंध राज्य सरकार से है।भारतीय जनता पार...