जौनपुर, अगस्त 28 -- मछलीशहर, हिन्दुस्तान संवाद तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में अधिवक्ताओं ने बुधवार को प्रदर्शन कर नारेबाजी की। बार की बैठक में अध्यक्ष की ओर से बिना वार्ता किए मामले को हल करने के लिखित पत्र देने पर अधिवक्ताओं ने आक्रोश जताया। बैठक में भ्रष्टाचार समाप्त करने के मुद्दे पर वार्ता करने से अधिकारियों ने इनकार करने पर हड़ताल करने का निर्णय लिया गया है। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि अधिकारी भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के बजाय भ्रष्टाचार को उजागर करने वालो पर लगाम लगाने का प्रयास कर रहे हैं जो लोकतांत्रिक व्यवस्था के विपरीत है। खबर प्रकाशित करने वाले पत्रकारों पर की गई कार्यवाही की निंदा की गई। बार के अध्यक्ष को प्रतिनिधिमंडल के साथ जाकर गुरुवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से वार्ता करने के लिए निर्णय लिया गया। बैठक में वरिष्ठ अधि...