मोतिहारी, अक्टूबर 12 -- मोतिहारी। हिंसं । जेपी लोकतंत्र सेनानी संगठन के तत्वावधान में शनिवार को नगर के राय हरिशंकर शर्मा सभागार में लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती मनाई गई। अध्यक्षता राय सुंदर देव शर्मा ने की । उद्घाटन भाषण में श्री शर्मा ने कहा कि जेपी जातिवाद और भ्रष्टाचार के प्रबल विरोधी थे । जेपी के नेतृत्व में हुआ छात्र आंदोलन देश के युवाओं में नई शक्ति व ऊर्जा का संचार किया ।संपूर्ण क्रांति का नारा देने वाले लोकनायक महान थे और उन्होंने देश को एक नई दिशा दी ।श्री शर्मा ने कहा कि भ्रष्टाचार हमेशा ऊपर से ही आता है। आज भारत में जातिवाद और भ्रष्टाचार चरम पर है इसे हर हालत में समाप्त करना है। जेपी सेनानी अशोक वर्मा ने कहा कि सभी जेपी सेनानियों के पास अनुभव का खजाना है । हम लोग नई पीढ़ी को दिशा दे सकते हैं। अवकाश प्राप्त बैंक कर्मी जेपी स...