संभल, जुलाई 14 -- जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को संयुक्त रूप से राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन संभल एसडीएम विकासचंद्र को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि योगी सरकार जनता को गुमराह करने के लिए झूठा प्रचार कर रही है जबकि धरातल पर जनहित के कोई कार्य नहीं हो रहे। कांग्रेस नेताओं का कहना था कि जब वाराणसी में भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई गई, तो प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और अन्य कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज कर दमनचक्र चलाया गया। यह न सिर्फ लोकतंत्र का गला घोंटने जैसा है बल्कि जनता की आवाज को दबाने की कोशिश है। ज्ञापन में मांग की गई कि कांग्रेस नेताओं पर दर्ज एफआईआर को तत्काल वापस लिया जाए। इस दौरान जिलाध्यक्ष आरिफ तुर्की, शहर अध्यक्ष शिव किशोर गौतम समेत मौअज्जम हुसैन, सत्येंद्र एड...