पटना, जनवरी 11 -- भ्रष्टाचारियों पर शिकंजा कसने के लिए निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की क्षमता बढ़ेगी। ब्यूरो में मानव बल और संसाधन में बढ़ोतरी के साथ ही तकनीकी क्षमता का विस्तार होगा। इसे लेकर निगरानी ब्यूरो ने प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार को भेजा है। मिली जानकारी के मुताबिक ब्यूरो ने इस वर्ष 2025 के मुकाबले डेढ़ गुना अधिक भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई की योजना बनाई है। इसके साथ ही भ्रष्ट आचरण में पकड़े गये दोगुने लोगों को सजा दिलाने का लक्ष्य बनाया है। इसके लिए राज्य सरकार से इंस्पेक्टर और डीएसपी के 50 अतिरिक्त पदों की मांग रखी गयी है। 70 नयी गाड़ियों का प्रस्ताव भी गृह विभाग को भेजा गया है। अधिकारी के मुताबिक निगरानी ब्यूरो को मिलने वाली शिकायतों की संख्या बढ़ी है। इन शिकायतों का सत्यापन करने के बाद ही आरोपित पदाधिकारी-कर्मी पर केस दर्ज कर कार्...