गंगापार, दिसम्बर 27 -- शासन के निर्देश पर विकास खण्ड मेजा के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को बस द्वारा भ्रमण कराया गया। शैक्षित एक्सपोजर विजिट में 50-50 बच्चों की दो टीम विकास खण्ड के बीआरसी व लालतारा से प्रयागराज शहर के लिए रवाना की गई। टीम को खण्ड शिक्षाधिकारी कैलाश सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना कर बताया कि भ्रमण कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच, नवाचार, अनुसंधान की भावना विकसित करना है। इस अवसर पर यामवंत सिंह, बीना सिंह, शैलजा सिंह, श्रीदेवी, राजकुमार, विनय कुमार सिंह, शिवनंदिनी, विवेकानंद पांडेय, अशोक तिवारी, संदीप कुमार सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे। प्रयागराज के भारद्वाज पार्क, राष्टीय विज्ञान अकादमी, कम्पनी बाग बच्चों को ले जाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...