औरैया, जनवरी 24 -- भिखरा, संवाददाता। बिधूना विकास खंड की ग्राम पंचायत भिखरा के मजरा भौराजपुर में रविवार से सात दिवसीय बुद्ध कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा के दौरान उपेन्द्र बौद्ध एवं आरती बौद्ध के मुखारविंदु से भगवान बुद्ध के जीवन और उपदेशों पर आधारित कथाएं सुनाई जाएंगी। आयोजकों के अनुसार बुद्ध कथा प्रतिदिन प्रात: 10 बजे से शाम 5 बजे तक तथा रात्रि 8 बजे से 12 बजे तक आयोजित की जाएगी। यह आयोजन 25 जनवरी से 31 जनवरी तक चलेगा। कथा समापन के अगले दिन 1 फरवरी को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें क्षेत्र के श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया जाएगा। इस संबंध में प्रधान प्रतिनिधि सोनू शाक्य ने बताया कि आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर बुद्ध कथा का श्रवण करने और आयोजन को सफल ब...