बस्ती, दिसम्बर 18 -- बस्ती। सदर तहसील के बरसांव गांव में कोटे की दुकान पर निलंबित होने के बाद अवशेष राशन कोटेदार को हस्तान्तरित नहीं करने पर पूर्ति निरीक्षक अशोक कुमार ने भौतिक सत्यापन किया। निलंबित कोटे की दुकान की स्टॉक सत्यापन के दौरान खाद्यान्न कम पाया गया। पूर्ति निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया बरसांव गांव की कोटे की दुकान पर अनियमितता मिलने पर दुकान को अटैच दौलतपुर गांव में अटैच कर दिया गया था। कोटेदार की ओर से शिकायत की गई कोटे की दुकान की ओर से अवशेष खाद्यान्न का हस्तांतरित नहीं किया गया है, जिससे खाद्यान्न वितरण करने में परेशानी हो रही है। पूर्ति निरीक्षक अशोक कुमार ने बरसांव में निलम्बित कोटेदार मुन्ना सोनकर के स्टॉक सत्यापन के दौरान गोदाम में 34.11 कुंतल गेहूं, 61.03 कुंतल चावल और 42 कुंतल चीनी कम पाई गई। स्टॉक सत्यापन के समय गोदा...