शाहजहांपुर, जनवरी 23 -- फोटो 54 शाहजहांपुर, संवाददाता। सोशल मीडिया पर भौकाल दिखाने की होड़ में एक युवक ने तमंचे के साथ अपनी फोटो पोस्ट कर दी। फोटो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है और युवक की तलाश शुरू कर दी गई है। मामला सदर थाना क्षेत्र से जुड़ा बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि युवक ने सोशल मीडिया अकाउंट पर तमंचा हाथ में लेकर अपनी तस्वीर साझा की और उसके साथ टिप्पणी लिखी, "मेरी कॉपी मत कर लाडले।" पोस्ट सामने आते ही कुछ लोगों ने फोटो को वायरल कर दिया और अवैध असलहे के खुले प्रदर्शन पर कार्रवाई की मांग उठने लगी। फोटो वायरल होने के बाद पुलिस के पास भी इसकी जानकारी पहुंच गई। गौरतलब है कि जिले में पुलिस लगातार अवैध असलहे के प्रदर्शन को लेकर सख्ती बरत रही है। इसके बावजूद कुछ युवा इसे स्टेटस सिंबल मानकर सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फो...