धनबाद, जनवरी 13 -- भौरा, प्रतिनिधि। हैवी ब्लास्टिंग, वायु प्रदूषण, जलापूर्ति में सुधार सहित अन्य मांगों को लेकर सोमवार को यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन असंगठित मोर्चा व पूर्वी झरिया क्षेत्र के महाप्रबंधक टी पासवान के बीच वार्ता हुई। मोर्चा के क्षेत्रीय सचिव गफार अंसारी ने जीएम से कहा कि परियोजना में ब्लास्टिंग से भौरा 8 और 7 नंबर के लोगों के घरों में दरारें पड़ रही है। वायु प्रदूषण से इलाके के लोग परेशान हैं। उन्होंने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, पंप हाउस में 1000 जीपीएम का नया पंप, सभी पुराने भाल्व को जल्द बदलने, भौंरा 6 नंबर में जलापूर्ति की व्यवस्था करने व पुनर्वास के लिये 20 हजार से एक लाख रुपये विस्थापितों को भुगतान करने की मांग की। जीएम ने कहा कि 8 नंबर के लोगों को क्रमबद्ध तरीके से सुरक्षित स्थानों पर बसाया जा रहा है। प्रदूषण की रोकथाम के ल...