गढ़वा, दिसम्बर 25 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार की पहल व देखरेख में सामाजिक-प्रशासनिक सहयोग से संचालित आइये खुशियां बांटें अभियान 26वें दिन भी क्रिसमस पर्व पर जरूरतमंद परिवारों के बीच ठंड के मद्देनजर गर्म कपड़ों का वितरण किया गया। अभियान के तहत कुल 500 से अधिक जरूरतमंद परिवारों के छोटे-बड़े सदस्यों के बीच गर्म कपड़े, चप्पल, बच्चों को कॉपी-पेन सहित अन्य आवश्यक सामग्री का वितरण किया गया। यह वितरण कार्य जिले के चार अलग-अलग वंचित व श्रमिक बहुल क्षेत्रों में किया गया। कार्यक्रम के प्रथम चरण में भौंराहा क्षेत्र के जंगलों के बीच स्थित कोरवा आदिम जनजाति समुदाय की बस्ती में पहुँचकर बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी जरूरतमंदों को गर्म कपड़े व अन्य सामग्री उपलब्ध कराई गई। उसके बाद गोबरदाहा की हरिजन बस्ती में भी बच्चों, महिलाओं ए...