गुमला, दिसम्बर 21 -- बसिया। छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज की बसिया प्रखंड कमेटी के चुनाव को लेकर रविवार को केमता टोली स्थित सामुदायिक भवन में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समाज के केंद्रीय अध्यक्ष उदासन नाग ने की। बैठक में सर्वसम्मति से भोला साहू को प्रखंड अध्यक्ष, रामचंद्र साहू को सचिव तथा बुलबुल साहू, सूदन साहू और ओमप्रकाश साहू को उपाध्यक्ष चुना गया। केंद्रीय अध्यक्ष उदासन नाग ने कहा कि छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज एक जागरूक समाज है, जो अपने हक और अधिकार की लड़ाई संगठित होकर लड़ेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...