अंबेडकर नगर, सितम्बर 17 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। जिले में आधार कार्ड बनवाना आसान नहीं हैं। संशोधन करवा पाना भी सहज नहीं हैं। बैंक हो या पोस्ट आफिस अथवा जन सेवा केन्द्र हर जगह मारामारी है। कई दिनों की भागदौड़ के बाद भी आधार कार्ड बनवाना उसमें संशोधन कराने ने भारी दुश्वारी के साथ फजीहत झेलनी पड़ती है। यह अलग बात है की निर्धारित शुल्क से अधिक पैसा देने पर थोड़ी सहूलियत मिल जाती है। यह कहना गलत नहीं है कि जिले में आधार कार्ड बनवाना अथवा संशोधन कराना आसान नहीं है। हालांकि सुविधा शुल्क देने पर अवश्य आसान हो जाता है। जिले में आधार कार्ड बनाने वाले मनमानी कर रहे हैं। जिन्हें जो लोग निर्धारित शुल्क से तीन चार गुना सुविधा शुल्क के तौर पर दे देते हैं, उनका आधार कार्ड तुरंत बना दिया जाता है। केवल शुल्क देने वालों को कई दिनों तक दौड़ाया जाता है। मंगलवार...