प्रयागराज, अक्टूबर 3 -- प्रयागराज। दशहरा महोत्सव के दौरान इस बार पजावा और श्री पथरचट्टी रामलीला कमेटी की ओर से भोर में निकाली जाने वाली शृंगार चौकी में अभिनव प्रयोग किया गया था। नवमी तिथि की भोर में पथरचट्टी कमेटी ने स्वर्णिम रथ को चौकी के रूप में निकाला। बताश मंडी से लेकर कोतवाली तक चौकी को इस चौकी को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग ना केवल खड़े रहे बल्कि आतुर निगाहों से उसकी तस्वीर भी खींचते रहे। इसी तरह पजावा कमेटी ने बीस किग्रा चांदी के वजन का गरुण रथ चौकी में निकाला था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...