गोपालगंज, सितम्बर 21 -- स्थानीय थाना व जगतौली ओपी पुलिस ने शनिवार को अलग-अलग जगहों पर की कार्रवाई सभी गिरफ्तार तस्करों पर रविवार को उत्पाद अधिनियम के तहत दर्ज की गयी एफआईआर भोरे। एक संवाददाता स्थानीय थाना और जगतौली ओपी पुलिस ने शनिवार को अलग-अलग जगहों से 55 लीटर शराब और तीन बाइक के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक तस्कर को पकड़ने में विफल रही और मौके से फरार हो गया। वहीं पुलिस ने सभी गिरफ्तार तस्करों पर रविवार को उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस टीम द्वारा पहली कार्रवाई जीउत छापर गांव में की गई । यहां से यूपी से शराब लेकर आ रहे एक युवक को 28 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्कर यूपी के खामपार थाने के भिंगारी बाजार का युवराज कुमार है। दूसरी कार्रवाई जगतौली ओपी के सुमेरी छापर नहर चारमुहानी के पास की गई...