गोपालगंज, सितम्बर 19 -- भोरे। स्थानीय थाने की पुलिस ने चार पशु लदे पिकअप के साथ यूपी के एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्कर यूपी के देवरिया जिले के भटनी थाने के शिव बनकटा गांव का सत्य प्रकाश यादव है। शुक्रवार को उसे न्यायिक हिरासत में गोपालगंज भेज दिया गया। बताया जाता है कि पुलिस गुरुवार को हुस्सेपुर से आगे धोबी घाट के पास वाहन जांच कर रही थी। इसी दौरान पश्चिम तरफ से पिकअप आई, जिसे रोककर तलाशी लेने पर चारों पशु बरामद हुए। मामले को लेकर पशु अत्याचार अधिनियम के तहत गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। ------ एक महीने बाद कराई बाइक चोरी की प्राथमिकी विजयीपुर l बीते 11 अगस्त को स्थानीय थाने के सुदामाचक गांव निवासी जयराम कुशवाहा के दरवाजे से उनकी बाइक चोरी हो गयी। मामले में उन्होंने एक महीने बाद प्राथमिकी दर्ज करायी है। --...