बांका, दिसम्बर 24 -- कटोरिया (बांका), निज प्रतिनिधि। बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत मुक्ति निकेतन कटोरिया द्वारा आयोजित नॉकआउट प्रीमियर क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को सेमीफाइनल का मैच खेला गया। रोमांचक मुकाबले के बीच भोरसार और चांदन की टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। पहला सेमीफाइनल मुकाबला भोरसार और नदिया के पार की टीम के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भोरसार की टीम ने सधे हुए खेल का प्रदर्शन किया। बल्लेबाजों के बेहतरीन योगदान से भोरसार की टीम ने निर्धारित 12 ओवरों में 118 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नदिया के पार की टीम भोरसार के गेंदबाजों के दबाव में शुरुआत से ही संघर्ष करती नजर आई। कसी हुई गेंदबाजी के देखने को मिली और पूरी टीम 92 रनों पर ही सिमट...