मुजफ्फर नगर, जुलाई 16 -- सेवार्थ क्लब के द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से गंग नहर पुल पर प्रतिवर्ष लगने वाले शिव कांवड़ सेवा शिविर का शुभारंभ बुधवार को हवन-यज्ञ के साथ किया गया। तत्पश्चात पूर्व प्रधान मदन वालिया व प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने फीता काटकर शुभारंभ किया। संयोजक अजय जैन ने बताया कि शिविर में शिवभक्तों की सेवा के लिए भोजन, नाश्ता, चिकित्सा व विश्राम की व्यवस्था की गई है। इस दौरान पारूल शर्मा, भीष्मदास महाराज, राकेश, सचिन, प्रदीप, रिशीराज वालिया, तरूण प्रधान, अरविंद कुमार, प्रमोद शर्मा , दिनेश लाला, पंडित अंकित शर्मा आदि मौजूद रहें। शिविर में मदन वालिया ने कहा कि गंग नहर पटरी पर ग्रामीण कांवड़ियों की सेवा कर धर्म लाभ कमाएं और कांवड़ यात्रा मेला को संपन्न कराने में अपना सहयोग प्रदान करें। शिव भक्तों की सेवा करना बहुत ही पुण्य का का...