भोपाल, मई 27 -- मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बेहद हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जहां पर एक सोसायटी की लिफ्ट में 8 साल का मासूम फंस गया। इस दौरान बाहर मौजूद उसका पिता इतना घबरा गया कि सदमे से उनकी जान ही चली गई। हालांकि बच्चा तो मात्र 3 मिनट के बाद ही लिफ्ट से बाहर आ गया, लेकिन तब तक तनाव की वजह से उसके पिता की जान जा चुकी थी। यह हादसा मिसरोद थाना इलाके में हुआ। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि सदमे के चलते पिता को हार्ट अटैक आ गया होगा, जिससे उनकी मौत हो गई। उधर डॉक्टर्स का कहना है कि मौत की असली वजह का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह हादसा मिसरोद इलाके में बनी निरुपम रॉयल विला कॉलोनी की मल्टी में हुआ। मृतक की पहचान ऋषिराज भटनागर के रूप में हुई है, जो कि इस बिल्डिंग के फ्लेट नंबर 307 ...